Reliance Jio ने 999 रुपए में लॉन्च किया 4G फोन, साथ में 123 रुपए का टैरिफ प्लान

First Ever News Admin
2 Min Read

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 999 रुपए में सबसे सस्ता जियो भारत (Jio Bharat) 4G फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है। तो वहीं कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख जियो भारत फोन के लिए बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा। rn

rn

इतना ही नहीं कंपनी इस फोन के लिए 123 रुपए का टैरिफ प्लान भी लेकर आई है। इस प्लान में 14 GB डेटा मिलेगा, जो 28 दिनों तक चलेगा। साथ ही इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स भी सुविधा इस प्लान में मिलेगी। rn

rn

बता दें कि इस फोन में यूजर्स फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और साथ ही जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। तो वहीं इस फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन है और 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिलती है, ये फोन 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। rn

rn

दरअसल इस डिवाइस में केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही यूजर्स को डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए 3 जियो ऐप्स मिलेंगे। पहला ऐप जियो सिनेमा जिसमें नई वेब सीरीज, ब्लॉकबस्टर फिल्में, HBO ओरिजिनल, स्पोर्ट कंटेंट और टीवी शो मिलते है।

rn

तो वहीं दूसरा ऐप जियो सावन है, जिसमें यूजर्स को फ्री में गाने सुनने की सुविधा मिलती है, बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुंच मिलती है। वहीं इसके बाद तीसरा ऐप है जियो पे, ये एक UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है। फोन पे, पेटीएम जैसे अन्य ऐप की तरह इसे यूज कर सकते हैं। तो साथ ही फोन में टॉर्च और रेडियो भी मिलेगी। rn

rn

Share This Article