Rituraj Singh Died: सिनेमा जगत से एक बेहद बुरी खबर आ रही है, खबर आ रही है कि टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह नहीं रहे। आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक सिनेमा की दुनिया में गहरी छाप छोड़ने वाले मशहूर एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में निधन हो गया है।
तो वहीं खबरों के मुताबिक एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। दरअसल ऋतुराज के करीबी दोस्त अमित बहल ने उनकी मौत की खबर को कंफर्म किया है। इसके साथ ही खबरें है कि ऋतुराज को बीती रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया।
टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि ऋतुराज यारियां 2, सत्यमेव जयते 2, द मास्टरपीस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में नजर आए।
इसके साथ ही उन्होने अपने करियर में इंडियन पुलिस फोर्स, मेड इन हेवन, क्रिमिनल जस्टिस समेत कई वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था।