Rozgar Mela Update: PM मोदी ने 70 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर सौंपा, केंद्र सरकार का सातवां रोजगार मेला

First Ever News Admin
1 Min Read

Rozgar Mela Update: आज PM नरेंद्र मोदी ने 7वें रोजगार मेले में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर सौंपा। आपको बता दें कि देश में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर इसका आयोजन किया गया। PM मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े। rn

rn

22 अक्टूबर 2022 को PM ने शुरु किया था पहला फेज rn

आपको बता दें कि 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। और तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। PM ने पिछले 8 महीनों में 6 रोजगार मेलों में 4 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए हैं।rn

rn

इन विभागों में मिलेगी नियुक्तिrn

  • युवाओं को राजस्व विभाग,rn
  • वित्तीय सेवा विभाग,rn
  • डाक विभाग, rn
  • स्कूल शिक्षा विभाग, rn
  • उच्च शिक्षा विभाग, rn
  • रक्षा मंत्रालय,rn
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,rn
  • केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम,rn
  • जल संसाधन विभाग,rn
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिलेगी।
Share This Article