रोड किनारे सब्जी बेचने वाले के अकाउंट में मिलें 172 करोड़ रुपए, देखकर बड़े-बड़ों का दिमाग चकराया

Admin
4 Min Read
Rs 172 crore found in the account of a roadside vegetable seller, big people were shocked to see this

CBI Raid:  सीबीआई की टीम के हाथ एक सख्स लगा है, जिसके पास बेसुमार दौलत मिली है, आपको बता दें कि CBI ने रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये के लेनदेन का शुलासा किया है।

इनकम टेक्स ने भेजा नोटिस

तो वहीं अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला तो पता चला उत्तर प्रदेश में एक सब्जी बेचने वाले शख्स को एक दिन अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला, नोटिस में लिखा था- आपके अकाउंट में जो करोड़ों रुपये हैं उनका टैक्स नहीं भरा गया है। तो वहीं ये देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए।

 

जानिए क्या है मामला

मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है- सब्जी व्यापारी के एक अकाउंट में 172 करोड़ रुपये हैं, तो  वहीं सब्जी वाले का कुछ और ही कहना है, वो पुलिस से मदद मांग रहा है। मामला करीब एक महीने पहले सामने आया जब IT टीम को इनकम से ज्यादा मनी ट्रांस्फर की लिस्ट मिली।

 

गाजीपुर का बताया जा रहा है मामला

तो वहीं खबरों के मुताबिक मामला गाजीपुर में गहमर थाना क्षेत्र का है, यहां रायपट्टी इलाके में रहने वाले विनोद रस्तोगी सब्जी व्यवसाई के तौर पर काम करते हैं। एक दिन अचानक उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला। पता चला कि उन्हीं के नाम से चल रहे एक अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये जमा किए गए हैं।

 

थाने में लगाई गई गुहार

मामले पर विनोद का कहना है कि ये पैसे उनके नहीं है, उन्होंने गहमर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार लगाई है। विनोद ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके आधार और पैन कार्ड का किसी ने दुरुपयोग किया और ये अकाउंट खोल लिया।

दस्तावेजों के साथ धाखाधड़ी

तो वहीं इसके बाद विनोद ने बताया- जब इनकम टैक्स ने मुझे रकम के लिए टैक्स अदा करने का नोटिस भेजा तो मुझे इस बात की जानकारी हुई। मेरे दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी कर खाता खुलवाया गया है। आगे बताया ना तो ये मेरा खाता है और ना ही खाता में रखे पैसे।

 

जिला मुख्यालय साइबर सेल जाने को कहा गया

तो वहीं मामले को लेकर विनोद ने बताया कि मुझे गहमर थाने से जिला मुख्यालय साइबर सेल जाने को कहा है। गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया- मामला साइबर क्राइम का है इसलिए विनोद को साइबर सेल भेजा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पता चलेगा कि अकाउंट किसका है।

 

परिवार काट रहा थानों के चक्कर

तो वहीं विनोद और उसका परिवार एक महीने से थाने, इनकम टैक्स ऑफिस और कई अलग अलग एजेंसियों के चक्कर काट रहे हैं। रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये, अचानक इनकम टैक्स का नोटिस मिला तो पता चला।

 

Share This Article