Bajaj Pulsar N160 पर लगी सेल, महज 16 हजार कीमत फटाफट खरीदें

Admin
2 Min Read
Sale on Bajaj Pulsar N160, buy it immediately at just Rs 16 thousand

Bajaj Pulsar N160: अगर आप भी बजाज की शानदार Pulsar N160 बाइक महज 16 हजार की कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे। आपको बता दें कि ये स्पोर्ट्स बाइक काफी लोकप्रिय हो रही है। इसमें 125 सीसी इंजन से लेकर 1000 सीसी इंजन वाली एक से बढ़कर एक बाइक कंपनियों ने पेश की हैं।

Sale on Bajaj Pulsar N160, buy it immediately at just Rs 16 thousand
Sale on Bajaj Pulsar N160, buy it immediately at just Rs 16 thousand

जानिए Bajaj Pulsar N160 के दमदार इंजन के बारे में

आपको बता दें कि Bajaj Pulsar N160 ड्यूल चैनल एबीएस  में 164.82 सीसी का पॉवरफुल इंजन लगा है। जिसकी क्षमता 16 Ps का अधिकतम पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसी के साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कंपनी ने ARAI द्वारा सर्टिफाइड 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया है।

 

जानिए Bajaj Pulsar N160 की कीमत

अगर हम बात करें Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत के बारे में तो, 1,30,560 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश की गई है। इसकी ऑन रोड कीमत 1,57,369 रुपये है। तो वहीं कंपनी ने इस बाइक को आसानी से खरीदने के लिए आकर्षक फाइनेंस प्लान भी दिया है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इसका लाभ उठाकर महज 4,542 रुपये की मंथली EMI पर इस बाइक को ले सकते हैं।

16 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदें Bajaj Pulsar N160

आपको बता दें कि Bajaj Pulsar N160 ड्यूल चैनल एबीएस एग्रेसिव लुक वाली एक बेहतरीन बाइक है। तो वहीं जिस पर बैंक ने 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,41,369 रुपये का लोन ऑफर किया है। आपको 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों की अवधि के लिए लोन मिलता है। वहीं लोन मिल जाने के बाद 16 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना होता है। बैंक से मिले लोन की पेमेंट हर महीनें 4,542 रुपये की EMI देकर की जा सकती है।

 

 

Share This Article