Samsung Galaxy F55 5G Smartphone Launched, Samsung Galaxy F55 5G Smartphone Will Be Launched On May 17: सैमसंग गैलेक्सी F55 5G लॉन्चिंग डेट आ गई है, जी हां आपको बता दें कि सैमसंग आने वाली 17 मई को गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। दरअसल कंपनी ने सोशल मीडिया X पर ऑफिशियल पोस्ट में लॉन्च डेट कंफर्म की है। आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे, आपको विस्तार से पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया- स्मार्टफोन की कीमत भारत में 30 हजार रुपए से कम रहने वाली है। तो वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े:- Actress Tamanna Bhatia: तमन्ना का हॉट फिगर देख फैंस हुए पागल, देखें
वेगन लैदर फिनिश मिलेगी
अगर हम इस फोन के डिजाइन की बात करें, तो इसके बैक पैनल पर स्टीचिंग डिजाइन के साथ वेगन लैदर फिनिश मिलेगी। साथ ही फोन एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।
![Samsung Galaxy F55 5G Smartphone Will Be Launched On May 17](https://www.firstevernews.com/wp-content/uploads/Grey-Minimalist-Tips-Blog-Banner-43-jpg.webp)
Samsung Galaxy F55 5G Smartphone Will Be Launched On May 17
Samsung Galaxy F55 5G Smartphone स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स की मानें तो, गैलेक्सी C55 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में पेश किया था। भारत में इसे 50 मैगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट के साथ 5,000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लान्च किया जाएगा।
डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी F55 में 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच का सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स है, जिससे आप इसे सन लाइट में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलने की उम्मीद है।
चिपसेट
फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है, जिसे प्रोसेस करने के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट मिलेगा।
स्टोरेज
इसमें आपको 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। इसमें आप स्टोरेज को माइक्रो SD चिप की मदद से 1TB तक बढ़ा सकेंगे।
बैटरी
इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
जानें प्राइस
कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया- स्मार्टफोन की कीमत भारत में 30 हजार रुपए से कम रहने वाली है। तो वहीं ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही फोन का बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ रिलीज होगा, जिसकी कीमत 26,999 रुपए होगी। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपए होगी। वहीं फोन का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 32,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।