First Ever News, Sarkari Naukri 2023, IB Recruitment 2023: सरकारी नोकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी (IB) में 677 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है।
rn
rn
तो वहीं इस भर्ती के माध्यम से सिक्योरिटी अस्सिटेंट या मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इस खबर के अंत तक बनें रहे, ताकी आपको जानकारी मिल सके- rn
rn
महत्वपूर्ण तिथियांrn
- ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तिथि 14 अक्टूबर 2023 rn
- अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 rn
- आवेदन शुल्क का भुगतान 16 नवंबर 2023 तक rn
rn
आवेदन शु्ल्कrn
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 500 रुपए
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए- 50 रुपएrn
- भुगतान मोड- ऑनलाइन rn
rn
योग्यताrn
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की पास होना चाहिए।rn
- एसए/एमटी पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ कार ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया होना चाहिए।rn
rn
आयु सीमाrn
- एमटीएस पदों लिए- 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिएrn
- एसए/एमटी के लिए- 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।rn
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
rn
चयन प्रक्रियाrn
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा।rn
rn
ऐसे कर सकेंगे आवेदनrn
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।rn
- इसके बाद Recruitment लिंक पर क्लिक करें।rn
- अपनी निजी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।rn
- अब फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।rn
- फॉर्म की एक प्रति भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।