Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले और सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) में शानदार मौका है। बता दें कि साउथ वेस्टर्न रेलवे में 900 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर 2 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। rn
rn
आवश्यक शैक्षिक योग्यता rn
तो वहीं न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। साथ ही उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए। मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। rn
rn
आयु सीमा rn
वहीं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 2 अगस्त 2023 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।rn
rn
कुल 904 पदों पर भर्तियां rn
- हुबली डिवीजन – 237rn
- कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली – 217rn
- गलुरु डिवीजन – 230rn
- मैसूरु डिवीजन – 177rn
- सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर – 43rn
rn
सैलरीrn
इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।rn
rn
ऐसे करें अप्लाईrn
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrchubli.i पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें। फिर लिंक पर Latest Recruitment SOUTH WESTERN RAILWAY के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकrn