नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सत्येंद्र जैन को राहत देने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जैन की सभी याचिकाएं खारिज कर उनको तुरंत सरेंडर करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्हें बुधवार को ही कोर्ट में पेश होना होगा। तो वहीं सत्येंद्र जैन के अलावा मामले में सह आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन की भी जमानत याचिकाएं खारिज हो गई हैं।