Sawan Somvar 2023: सावन का पहला सोमवार, सौभाग्य और समृद्धि देने वाला होता है ये संयोग

First Ever News Admin
2 Min Read

Sawan Somvar 2023: आज कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सावन का पहला सोमवार है, माना जाता है कि आज शिवजी का वास देवी गौरी के पास रहेगा। यानी सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव, देवी पार्वती के साथ पूजे जाएंगे। बता दें कि ये संयोग सौभाग्य और समृद्धि देने वाला रहेगा, इस तरह तिथि, वार और नक्षत्र के संयोग में की गई शिव पूजा पुण्यदायी रहेगी।rn

rn

इसी महीने में शिवजी अपने ससुराल आए थेrn

बता दें कि भगवान शिव की पूजा के लिए सोमवार के दिन को बहुत खास माना जाता है। तो वहीं शिवपुराण के मुताबिक इसी महीने में शिवजी धरती पर यानी अपने ससुराल आए थे। इसी मान्यता के आधार पर कहा जाता है कि हर साल सावन में शिवजी आते हैं, इसलिए इस महीने शिव की विशेष पूजा की जाती है। शिवपुराण के ही मुताबिक इस दिन व्रत और पूजा से हर तरह की परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही परिवार में सुख शांति रहती है। महाकाल होने के कारण शिवजी की विशेष पूजा से दुर्घटना और अकाल मृत्यु नहीं होती।rn

सावन सोमवार की पूजा से दूर होती है बीमारियां

ऐसा मान3 जाता है कि सावन के सोमवार को भगवान शंकर की पूजा से हर तरह की समस्या दूर हो जाती है। इस दिन व्रत या उपवास का फल भी जल्दी ही मिलता है। सावन सोमवार पर शिव पूजा और व्रत करने से बीमारियां दूर होने लगती हैं, साथ ही मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ ही पद-प्रतिष्ठा और उम्र भी बढ़ती है। इस संयोग में किया गया दान कई गुना पुण्य देने वाला होता है, जिससे जाने-अनजाने हुए हर तरह के पाप भी खत्म होते हैं। rn

rn

Share This Article