Scholarship Yojana 2023: इन छात्रों को मिलेंगे 12 हजार रुपए, 12वीं वालें छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना, जानें योग्यता और बाकी डिटेल्स

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Scholarship Yojana 2023: सरकार द्वारा सभी छात्रों के लिए ऑल इंडिया स्कॉलरशिप योजना शुरु की गई है। आपको बता दें कि यह योजना छात्रवृत्ति योजना वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के लिए लागू की गई है। तो वहीं यह छात्रवृत्ति 500 रु. प्रतिमाह के हिसाब से 2 वर्ष तक उपलब्ध करवाई जाती है।rn

rn

आपको बता दें कि 2 साल में अभ्यर्थियों को 12000 हजार तक की छात्रवृत्ति सरकार की ओर से दी जाती है। तो वहीं इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा।rn

ये है छात्रवृत्ति योजनाrn

आपको बता दें कि ऑल इंडिया स्कॉलरशिप योजना के तहत 10वीं के बाद की कक्षाओं में अध्यनरत अभ्यर्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। दरअसल 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्राओं को यह छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। rn

rn

31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करेंrn

बता दें कि छात्र आवेदन फार्म 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। तो वहीं यह योजना सेंट्रल बोर्ड और सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा चलाई जा रही है।rn

rn

छात्रवृत्ति योजना के लिए होनी चाहिए ये योग्यताrn

  • आवेदन कर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए,rn
  • इस योजना के लिए केवल बालिका आवेदन फॉर्म भर सकती हैं,rn
  • दसवीं कक्षा में काम से कम 60 प्रतिशत या उसे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए,rn
  • कक्षा 11वीं और 12वीं में निरंतर शिक्षा जारी होनी चाहिए,rn
  • 2023 में सीबीएसई 10वीं कक्षा के तहत पास होना आवश्यक है।




ये चाहिए आवश्यक दस्तावेज़rn

आपको बता दें कि ऑल इंडिया छात्रवृत्ति का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन कर्ता के पास ये दस्तावेज होने जरुरी हैं—rn

rn




आधार कार्डrn

  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपीrn
  • अंतिम कक्षा के रोल नंबर एवं मार्कशीटrn
  • पासवर्ड साइज फोटोrn
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडीrn

rn

rn

ऐसे करें फटाफट आवेदन rn

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,rn
  • इसके बाद सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करना है,rn
  • अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है,rn
  • तो वहीं मांगी गई संपूर्ण जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करें,rn
  • अब आवेदन फार्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी दस्तावेज से संबंधित फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करके आवेदन फॉर्म भरना है,rn
  • यदि इस योजना का लाभ 1 साल तक ले लिया है तो रिनीवाल पर क्लिक करना है,rn
  • अब पूरी जानकारी भर लेने के बाद में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है,rn
  • भरे गए आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन के लिए जरुरी लिंक नीचे दिए गए हैं….


Official Website- Click Here

rn

Share This Article