School Holiday 2024: लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों की स्कूल की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है, ताकी बच्चें अपने घरों में रहें और ठंड की चपेट में आने से बचे रहें।
8वीं तक के बच्चों को शीतकालीन अवकाश
बता दें कि यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने प्रदेश भर में बढ़ते ठंड को देखते हुए कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों को शीतकालीन अवकाश दिया। आपको बता दें कि ठंड के कारण सभी बच्चों को विद्यालय तक पहुंचना मुश्किल होता था। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों ने छुट्टी ले ली।
नौवीं से बारहवीं वालों के लिए छुट्टियां नहीं
तो वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के शीत कालीन छुट्टियों का निर्णय अभी नहीं लिया गया है। उनके लिए स्कूल का समय बदला गया है, विद्यालय खुलने का समय बदलकर सुबह 9:00 से 3:15 के बीच कर दिया गया है।
28 जनवरी तक स्कूल बंद
बता दें कि प्रदेश भर में कक्षा एक से 8वीं तक के सभी प्राइवेट सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों को 28 जनवरी तक पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया गया है। अगर कोई स्कूल इन आदेशों को नहीं मानता तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।