Seema Haider: बड़ा खलासा, सीमा हैदर ने भारतीय महिला बताकर नेपाल में इस नाम से बुक कराई थी बस

First Ever News Admin
2 Min Read

Seema Haider News: पहले पब्जी खेलते-खेलते सचिन के प्यार में पड़ी, फिर पाकिस्तान से भागकर भारत के नोएडा में आई महिला सीमा हैदर को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आपको बता दें कि यूपी ATS ने सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ की है, लेकिन अब एक सीमा हैदर को लेकर नया खुलासा हुआ है।

rn

भारत की नागरिक बताया और ‘प्रीति’ नाम से बस की सीट बुक कराई rn

दरअसल सीमा पाकिस्तानी जासूस है या फिर सचिन की प्रेमिका इसको लेकर सशंय बना हुआ है। लेकिन अब एक नई जानकारी सामने आई है। बता दें कि सीमा जब नेपाल से भारत आई तो उसने वहां अपने आप को भारत की नागरिक बताया और ‘प्रीति’ नाम से बस की सीट बुक कराई थी। नेपाल के पोखरा की सृष्टि बस सर्विस के जरिए सीमा हैदर रबुपूरा तक पहुंचने में सफल रही। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही हैrn

rn

पहले पब्जी खेलते-खेलते प्यार, फिर अवैध तरीके से भारत आई सीमाrn

दरअसल पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। जिसके बाद अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। साथ ही वो अपने अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है।

rn

जिसके बाद 4 जुलाई को प्रेमी सचिन मीणा और सीमा हैदर को नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अवैध प्रवासी को शरण देने पर पुलिस ने सचिन के पिता को भी जेल भेज दिया। तो वहीं 7 जुलाई को जमानत मिलने के बाद सीमा हैदर ने भारत में प्रेमी सचिन के साथ रहने की इच्छा जताई। अब सीमा ने पाकिस्तान वापस जाने से इनकार कर दिया है और भारत की नागरिकता की मांग की है। rn

rn

Share This Article