Seema Haider Case: पाकिस्तानी महिला सीमा (Seema Haider Case) हैदर से यूपी एटीएस (UP ATS) लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि इस दौरान कई ऐसे सवाल हैं, जिसका अभी तक सुरक्षा एजेंसियों को जवाब नहीं मिला है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई सबूत भी एटीएस (ATS) के हाथ नहीं लगा है, जिससे यह माना जा सके कि वो पाकिस्तानी एजेंट है। तो वहीं सुरक्षा एजेंसियों को सीमा के जवाब देने के तरीके पर शक हो रहा है ।rn
rn
मंगलवार को फिर सीमा हैदर से पूछताछ rn
बता दें कि मंगलवार को फिर नोएडा के सेक्टर 58 एटीएस दफ्तर में सीमा हैदर से पूछताछ हो रही है और इसे एटीएस के एसएसपी लीड कर रहे हैं। दरअसल यूपी एटीएस (UP ATS) को आशंका है कि सीमा हैदर को कहीं कोई गाइड तो नहीं कर रहा है। तो वहीं अभी तक जांच एजेंसियों को ये पता नहीं चल पाया है कि, सीमा के परिवार में कितने लोग हैं? ससुराल और मायके दोनों जगहों पर कितने लोग हैं? वो सभी क्या क्या करते हैं और कहां रहते हैं? एटीएस (ATS) इसके बारे में भी पूछताछ कर रही है।rn
rn
सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों की रडार परrn
आपको बता दें कि मोबाइल पर पबजी (pubg) गेम खेलते हुए इश्क और फिर प्रेमी को पाने के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) अब सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है। दरअशल सोमवार को एटीएस (ATS) की नोएडा यूनिट ने सीमा से सेक्टर 94 के कंट्रोल एंड कमांड सेटर में, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से लगभग 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी। तो वहीं इसके बाद देर रात सीमा और सचिन के पिता को रबूपुरा घर पर छोड़ दिया, लेकिन सचिन से रात में भी पूछताछ होती रही। rn