Seema Haider News: 18 घंटे पूछताछ के बाद भी नहीं सुलझी सीमा की गुत्थी, अब हो सकते हैं ये टेस्ट?

First Ever News Admin
2 Min Read

Seema Haider Update: पब्जी, प्यार और फिर सीमा का सीमा पार भारत आना, पिछले दिनों से सुर्खियों में बनी हुई सीमा हैदर से जांच एजेंसिया लगातार पुछताछ कर रही है। लेकिन पाकिस्तानी सीमा से 18 घंटे पूछताछ के बाद भी जांच एजेंसियों के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया।rn

rn

जल्द हो सकते हैं आईक्यू, एटीट्यूड और साइकोलॉजिकल टेस्टrn

सीमा की गुत्थी सुलझने की जगह लगातार उलझती जा रही है, और इसकी मुख्य वजह है कि सीमा हर सवाल का सटीक व बेबाकी से जवाब देती है, जैसे उसे किसी ने ट्रेंड किया हो। इसी के चलते एजेंसियों को शक है कि, सीमा के भारत आने का मकसद कुछ और ही है। ऐसे में जांच एजेंसियां सीमा का आईक्यू, एटीट्यूड और साइकोलॉजिकल टेस्ट करवा सकती है। इसको लेकर एजेंसियों के बीच मंथन चल रहा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि एजेंसियां टेस्ट की इजाजत के लिए जल्द ही कोर्ट जाएंगी।

rn

सवालों से बचने के लिए सीमा अचानक रोने लगती हैrn

आपको बता दें कि पुछताछ के दौरान अफसरों ने देखा कि सवालों से बचने के लिए सीमा अचानक रोने लगती है और फिर-थोड़ी देर बाद ही मुस्कराकर जवाब देने लगती है। इतना ही नहीं सचिन से सवालों पर सीमा कहती रही कि उसकी कोई गलती नहीं है, जो भी सवाल हैं, सचिन से पूछे जाएं।

इसके अलावा 18 घंटे की पूछताछ के 2 दिन बाद सीमा ने फिर से मीडिया में इंटरव्यू दिया। इसमें बस सर्विस एजेंसी, नेपाल के होटल मालिक और पशुपति नाथ मंदिर का बयान शामिल है। फिलहाल, सीमा और सचिन दोनों ही बीमार हैं, जिनका इलाज रबुपुरा के डॉक्टर कर रहे हैं। rn

rn

Share This Article