Senco Gold IPO: सेंको गोल्ड आईपीओ 4 जुलाई को खुलेगा, तगडे मुनाफे के लिए हो जाएं तैयार

First Ever News Admin
3 Min Read

Senco Gold IPO: आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने वालों के लिए एक बड़ी खबर है, अगर आप भी आईपीओ में निवेश कर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि ज्वेलरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सेंको गोल्ड का आईपीओ (Senco Gold IPO) इस हफ्ते खुलने जा रहा है। तो वहीं इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 405 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। rn

rn

बता दें कि कोलकाता बेस्ड कंपनी के पास भारत के 13 राज्यों के 89 शहरों और कस्बों में 127 शोरूम हैं, जिसमें से 70 शोरूम को कंपनी संचालित करती है और 57 फ्रेंचाइजी हैं। इस IPO के लिए कंपनी 270 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी, जबकि 135 करोड़ रुपए के शेयर्स कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेचेंगे।

14 जुलाई को शेयर मार्केट में लिस्ट होगें शेयर्सrn

बता दें कि रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 4 जुलाई से 6 जुलाई तक बिडिंग कर सकते हैं। 14 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज याना BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर लिस्ट होंगे। आपको बता दें कि कंपनी इस इश्यू के जरिए जुटने वाले फंड का यूज वर्किंग कैपिटल जरूरतों पूरा करने के लिए करेगी। इसके साथ ही, कंपनी उत्तर भारत में अपने बिजनेस का विस्तार करने और डायमंड ज्वेलरी बिजनेस को बढ़ाने में भी इन पैसों का यूज करेगी। rn

rn

सेंको गोल्ड (Senco Gold) के IPO में रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 47 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 301-317 रुपए प्रति शेयर रखा है, यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 317 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 14,899 रुपए लगाने होंगे। rn

rn

रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 611 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 193,687 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे। तो वहीं कंपनी के इश्यू का 50{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।rn

rn

Share This Article