Share Market: BSE- NSE, Stock Market: आज यानी सोमवार 3 जुलाई को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी रही। बता दें कि बीएसई (BSE) सेंसेक्स 449 अंक से अधिक उछलकर 65 हजार अंक के ऊपर पहुंच गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 449.46 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,168.02 अंक पर पहुंच गया।rn
rn
तो वहीं निफ्टी ने भी आज 19,319 का लेवल टच किया, इससे पहले सेंसेक्स 118 अंकों की तेजी के साथ 64,836 के स्तर पर खुला। निफ्टी में भी 57 अंकों की तेजी रही, यह 19,331 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। rn
rn
बाजार में तेजी के ये कारण हैrn
सबसे पहला तो महंगाई कम होने के कारण बाजार को सपोर्ट मिला है। तो वही दूसरा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण। इसके बाद तीसरा कारण डॉलर के मुकाबले रुपए मजबूत हुआ है और इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। तो वहीं विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं, और भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ने से भी बाजार को मजबूती मिली है।rn