Sona Chandi Ka Bhav: पहली बार सोना 74 हजार के पार, जानें ताजा रेट

आज सोने के रेट ने अपने सारे रिकार्ड तोडते हुए पहली बार सोना 74 हजार के पार हो गया है। जी हां आपको बता दें कि सोना और चांदी आज यानी 21 मई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

Admin
3 Min Read
Sona Chandi Ka Bhav: Gold crosses Rs 74 thousand for the first time, know the latest rate

Gold-Silver Price Today 21 May 2024, Gold Silver Price Today, Sona Chandi Ka Bhav, latest rates of gold and silver:  आज सोने के रेट ने अपने सारे रिकार्ड तोडते हुए पहली बार सोना 74 हजार के पार हो गया है। जी हां आपको बता दें कि सोना और चांदी आज यानी 21 मई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

Sona Chandi Ka Bhav

Sona Chandi Ka Bhav: Gold crosses Rs 74 thousand for the first time, know the latest rate
Sona Chandi Ka Bhav: Gold crosses Rs 74 thousand for the first time, know the latest rate

आपकतो बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया. तो वहीं चांदी भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. ये 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले सोमवार 20 मई को 86,373 रुपए पर थी.

जानें बड़े महानगरों में सोने की कीमत (Sona Chandi Ka Bhav)

  • दिल्ली- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,660 रुपए है.
  • मुंबई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,510 रुपए है.
  • कोलकाता- 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,300 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,510 रुपए है.
  • चेन्नई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,600 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,840 रुपए है.
  • भोपाल- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,350 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,560 रुपए है.

अब तक सोने में आई कितनी तेजी?

तो वही इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं. तो वहीं 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इसके साथ ही एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 92,444 रुपए पर पहुंच गए हैं.

Share This Article