First Ever News, Special Trains: भारतीय रेलवे हर त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेंने चलाता है। इसी कड़ी में इस बार भी दिवाली व छठ पूजा के मौके पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दो और स्पेशल ट्रेंने चलाने की घोषणा की है। rn
rn
पहली ट्रेन-rn
आपको बता दें कि ये दोनों ट्रेनें मंडल के मुरादाबाद व बरेली स्टेशन से होकर गुजरेंगी- (04526-25) सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस 8 नवंबर को सरहिंद से सुबह 11:25 बजे चलेगी।rn
तो वहीं शाम 5:40 बजे मुरादाबाद में पांच और रात 8:10 बरेली स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहरेगी।rn
rn
तो वहीं इसके बाद सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूब सराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर होकर 9 नवंबर को शाम चार बजे सहरसा पहुंचेगी।rn
rn
जिसके बाद वहां से 9 नवंबर को शाम सात बजे अंबाला के लिए रवाना होगी, अगले दिन दोपहर 3:20 बजे दो मिनट के लिए बरेली में और शाम 5:10 बजे पांच मिनट के लिए मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी। rn
rn
इसके बाद रात 12:20 बजे अंबाला कैंट पहुंचाएगी, यह ट्रेन सरहिंद से 8, 11, 14 और 17 नवंबर को, जबकि सहरसा से 9, 12, 15 व 18 नवंबर को चलेगी।rn
rn
दूसरी ट्रेन-rn
आपको बता दें कि दूसरी ट्रेन (04528-27) सरहिंद-सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस सरहिंद से 9, 13, 16 और 19 नवंबर को चलेगी। तो वहीं सहरसा से अंबाला के लिए 10, 14, 17 और 20 अक्तूबर को चलेगी। rn
rn
सीनियर डीसीएम ने ये बताया- rn
आपको बता दें कि इस ट्रेन की समय सारिणी भी पहली ट्रेन की तरह रहेगी, तो वहीं सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पहली ट्रेन में 13 स्लीपर कोच व तीन अनारक्षित कोच रहेंगे। जबकि दूसरी ट्रेन में नौ स्लीपर कोच, नौ अनारक्षित कोच व एक एसी-थ्री कोच रहेगा। यानी अनारक्षित टिकट लेकर भी यात्री इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। rn