Success Story: होटल में था वेटर, अब बना UP में नायब तहसीलदार, जानिए हिमांशु के संघर्ष की कहानी

First Ever News Admin
3 Min Read

Success Story: कहते हैं मेहनत पूरी लग्न के साथ कि जाए, तो एक दिन जरुर रंग लाती है, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, फिर चाहे लाख मुश्किलें क्यों ना आए। इन्ही कहावतों को चरितार्थ किया है हिमाशुं ने। बता दें कि बहादुरगढ़ के जाखौदा मोड़ बाईपास पर स्थित देशी ढाणी होटल में वेटर का काम करने वाला हिमांशु उत्तर प्रदेश में नायब तहसीलदार बन गए हैं। तो वहीं हिमाशुं की इस सफलता के बाद हिमांशु की सफलता से देशी ढाणी होटल का स्टाफ और परिवार बेहद खुश है। देशी ढाणी होटल पर जोरदार स्वागत किया गया। rn

rn

UP PCS की परीक्षा पास कर मुकाम हासिल किया।rn

हिमांशु का कहना है कि वेटर से नायब तहसीलदार के इस सफर में उनको कई बाधाएं आई, लेकिन हिमांशु ने अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखा और यूपी पीसीएस (UP PCS) की परीक्षा पास कर मुकाम हासिल किया। बता दें कि हिमांशु उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के पास औरैया का रहने वाला है। उनके पिता रेलवे में कर्मचारी थे, कुछ समय पहले उनका देहांत हो गया। हिमांशु के दो छोटे भाई भी हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।

Success Story: होटल में था वेटर, अब बना UP में नायब तहसीलदार

Success Story: होटल में था वेटर, अब बना UP में नायब तहसीलदार

rn

हिमाशुं ने दिन में काम किया और रात में पढ़ाई rn

माता पिता का परिवार को संभालने में साथ देने के लिए हिमांशु ने पढ़ाई के बाद काम शुरू कर दिया था। पहले बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में काम किया, उसके बाद देशी ढाणी होटल पर वेटर का काम करने लगा। हालांकि उसने कभी अपने घर पर नहीं बताया कि वह वेटर का काम करता है। उसने कभी हार नहीं मानी, कभी अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे। हिमांशु का कहना है कि वे दिन में काम और रात में अपनी पढ़ाई करते थे। होटल स्टाफ और मालिक से भी उसे पढ़ाई और परिवार को चलाने में काफी मदद मिली है।rn

rn

टेबल साफ करने से लेकर बर्तन धोने और झाड़ू पोछा का काम कियाrn

वेटर से नायब तहसीलदार के इस सफर में हिमांशु ने खाना परोसने के साथ टेबल साफ करने, बर्तन धोने और झाड़ू पोछा लगाने का भी काम किया। उसने कभी किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझा। देशी ढाणी के मालिक सुनील खत्री ने बताया कि हिमांशु बेहद लग्नशील और मेहनती युवा है, उसने कभी काम से जी नहीं चुराया। हमेशा हंसते हुए हर काम किया और अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंने कहा कि मेरी सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। rn

rn

Share This Article