Svitch CSR 762 EV Bike: Svitch Group ने अपनी नई सीएसआर 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है।
Svitch CSR 762 में ये होगी मोटर और रेंज
बता दें कि Svitch CSR 762 ई-बाइक को पावर देने के लिए 3 किलोवाट (4 बीएचपी) पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गयी है, जो 3800 आरपीएम पर 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की अधिकतम शक्ति पैदा करती है।
लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी पैक
तो वहीं CSR 762 में दो 3.6 kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी पैक हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 190 किमी (दावा) की रेंज के साथ आते हैं। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 120 KMPH रहने वाली है।
फ्रंट में हेलमेट के लिए स्पेस मिलेगा
आपको बता दें कि Svitch CSR 762 पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसके फ्रंट में हेलमेट के लिए 40 लीटर का स्पेस दिया गया है।
जानें Svitch CSR 762 के फीचर्स
Svitch CSR 762 के फीचर्स की बात करें, तो बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर, कवर मोबाइल होल्डर, आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।
6 राइडिंग मोड मिलेंगे
तो वहीं Svitch CSR 762 में 6 राइडिंग मोड मिलने वाले हैं, स्विच का दावा है कि उसने चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में चार विशेष शोरूम स्थापित किए हैं।
केवल 1 रुपये देकर करें प्री-बुक
बता दें कि Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को केवल 1 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है। साथ ही कंपनी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इसे पहले ही 12,000 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं और इसकी डिलीवरी इस साल अगस्त में शुरू होगी।
ये रहेगी कीमत
सीएसआर 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में समान कीमत पर उपलब्ध Tork Kratos R और Matter Aera को टक्कर देगी। सीएसआर 762 ई-बाइक तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है और इसमें आगे की तरफ एलईडी डीआरएल है।