Tanisha Kanojia Web Series List: ओटीटी की ऐसी कई अभिनेत्री हैं जो अपने बोल्ड किरदार की वजह से जानी जाती हैं, ऐसी ही एक एक्ट्रेस तनिषा कनौजिया (Tanisha Kanojia) भी है, जिन्हें हर कोई पीहू कनौजिया के नाम से जानता है। पीहू उर्फ तनिषा कनौजिया ने अपने जीवन में अब तक कई बोल्ड वेब सीरीज में अभिनय किया है और इस दौरान इन्होंने उल्लू, कूकू और ज़ूम मूवीज़ सहित कई प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ काम किया है।
जयपुर से ताल्लुक रखती है तनिषा कनौजिया!
तनिषा उर्फ पीहू का जन्म 4 अगस्त सन 1998 को राजस्थान के जयपुर में एक मध्यम वर्ग के हिंदू परिवार में हुआ था, इनका शुरू में नाम तनिषा ही था लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर पीहू कनौजिया रख लिया, वर्तमान समय में ज्यादातर लोग इन्हें इसी नाम से जानते हैं। 26 साल की अदाकारा फिलहाल मुंबई में रहती हैं और अक्सर नई-नई सीरीज में दिखाई देती हैं।
इन सीरीज में चलाया है अपने अभिनय का जादू!
बता दें तनिषा कनौजिया अब तक भी से भी ज्यादा वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं और ओटीटी पर इनका जादू खूब चलता है। Tanisha Kanojia Web Series की बात करें तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अब तक जमुनिया, मस्ती एक्स, देवरानी जेठानी और वो, दलाल एक्स, सीलबंद, सुंदरा भाभी रिटर्न्स पार्ट 2, सुंदर भाभी एंट्रेंस पार्ट 3, ओयो खंड, चरमसुख, काम पुरुष, कुल्टा, जबरान, गरमी, सुंदरा भाभी रिटर्न्स, चरमसुख बिदाई, जिस्म और जस्बात, सुरसुरी ली, तवा गरम और संविदा जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।
एक्ट्रेस तनिषा कनौजिया की ये सीरीज उल्लू, कूकू, बूम मूवीज़ और ज़ूम मूवीज़ जैसे बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।