2024 में धूम मचाने को तैयार हुई Tata Blackbird, Creta और Maruti की डूबेगी नैया

Admin
4 Min Read
Tata Blackbird ready to make a splash in 2024, Creta and Maruti's boat will sink

Tata Blackbird Price:  टाटा मोटर्स कंपनी को कौन नहीं जानता, दरअसल टाटा मोटर्स आजकल अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगी है। पको बता दें कि कंपनी अपनी नई एसयूवी Tata Blackbird पर काम कर रही है। तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं…..

Nexon पर बेस्ड होगी

बता दें कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon पर बेस्ड होगी, इस एसयूवी के लॉन्चिंग की ख़बरें लंबे समय से आ रही थीं, ये X1 ऑर्किटेक्चर पर ही तैयार की जाएगी। खबरों के मुताबिक ये एक कूपे स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे मिड-साइज़ सेग्मेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। टाटा नेक्सॉन कूपे पर बेस्ड ये एसयूवी सब -4 मीटर नेक्सॉन से अधिक लंबी होगी, संभवत: इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी।

 

टाटा ब्लैकबर्ड नाम दिया जा सकता है?

बता दें कि टाटा ब्लैकबर्ड की तैयारी कंपनी लंबे समय से कर रही है, इसकी चर्चा साल 2018 में शुरू हुई थी। तब से कंपनी ने बाजार में कई नए मॉडलों को पेश किया। लेकिन अब तक इसके लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टाटा मोटर्स नेक्सान बेस्ड कूपे स्टाइल पर काम कर रहा है। जिसे टाटा ब्लैकबर्ड नाम दिया जा सकता है। तो वहीं बाजार में आने के बाद ये एसयूवी टाटा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

 

तो वहीं मौजूदा टाटा नेक्सॉक के पिछले ओवरहैंग को खींचकर आगे बढ़ाया जाएगा। इसके व्हीलबेस को तकरीबन 50एमएम तक लंबा किया जा सकता है। जिससे एसयूवी के भीतर आपको बेहतर स्पेस भी मिलेगा। सबसे बड़ा बदलाव इस एसयूवी के एक्सटीरियर में देखने को मिलेगा, हालांकि ए-पिलर्स और दरवाजों को नेक्सॉन से ही लिया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें लंबे पीछे के दरवाजे और एक ढलान वाली छत होती है, जो एक बड़े लगेजस्पेस के साथ फास्टबैक डिज़ाइन को बेहतर बनाएगा। लंबे रियर ओवरहैंग को पीछे के यात्रियों के लेगरूम को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

 

1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की संभावना

जहां तक इंजन की बात है, तो Nexon Coupe के ICE वर्जन में नए 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर मिलने की संभावना है, जो 160 hp का मैक्सिमम पावर आउटपुट दे सकता है। हालांकि मौजूदा नेक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया जाता है। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

 

ये होंगे फीचर्स!

बता दें कि एसयूवी के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो इस एसयूवी की कीमत हैरियर से कम होगी और ये बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।

 

 

Share This Article