Team India For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, जानें 17 खिलाड़ियों में किस-किस को मिली जगह

First Ever News Admin
3 Min Read

Team India For Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने एशिया कप 2023 (Indian Squad for Asia Cup 2023) को लेकर अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) सेलेक्टर्स ने दिल्ली में हुई बैठक के बाद टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। तो वहीं इस 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। भारतीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।rn

rn

रोहित शर्मा की कप्तानी rn

तो वहीं संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा गया है, साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एशिया कप में उतरेगी। वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है, जबकि दोनों खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं। तिलक वर्मा पहली बार वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, तो वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है। बात करें हार्दिक पंड्या की तो पहले की तरह उप-कप्तान हैं।rn

Team India For Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, जानें 17 खिलाड़ियों में किस-किस को मिली जगह

2 सितंबर को खेलेगी भारतीय टीम पहला मैच

आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। तो वहीं ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा। वहीं इसके बाद भारतीय दूसरा ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगी। rn

ये है भारत की 17 सदस्यीय टीम

आपको बता दें कि एशिया कप (Indian Squad for Asia Cup 2023) के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है। rn

एशिया कप का शेड्यूल

  • 30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तानrn
  • 31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी rn
  • 2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडीrn
  • 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौरrn
  • 4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडीrn
  • 5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौरrn
  • 6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर rn
  • 9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)rn
  • 10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) rn
  • 12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो rn
  • 14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो rn
  • 15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो rn
  • 17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो
Share This Article