Term Insurance: केवल 436 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा, जानें क्या है सरकार की ये स्कीम

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, बिजनेस न्यूज, क्या आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) के बारे में जानते हो, अगर नहीं जानते तो आज हम सरकार की इसी योजना के बारे में आपको बताने जा रहे है। दरअसल देशवासियों को आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार समय- समय पर अनेकों योजनाएं लाती रहती है। और इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana).rn

2015 में हुई थी इस योजना की शुरुआत

बता दें कि इस योजना में बीमा का लाभ उठाने के लिए केवल 436 रुपये का सालान भुगतान करना होता है। जिसके बाद लाभार्थी को 2 लाख रुपये के बीमा का फायदा मिलता है। दरअसल केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी।rn

rn

पहले देने होते थे 330 रुपये अब 436 रुपये rn

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) में पॉलिसी धारक को हर साल मात्र 436 रुपये का भुगतान करना होगा। दरअसल एक साल पहले इस योजना के लिए केवल 330 रुपये का भुगतान करना होता था, लेकिन बाद में प्रीमियम की राशि को बढ़ा दिया गया। तो वहीं इस प्रीमियम का भुगतान एक जून से लेकर 30 मई के बीच किया जाएगा।rn

rn

इंटरनेट बैंकिंग के जरीए कर सकते है आवेदनrn

आपको बता दें कि प्रीमियम का भुगतान एक जून से लेकर 30 मई के बीच किया जाएगा। तो वहीं योजना का लाभ लेने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।rn

rn

18 साल से लेकर 50 साल तक के व्यक्ति कर सकते हैं आवेदनrn

बता दें कि सरकार द्वारा चलाई गई जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 18 साल से लेकर 50 साल तक वे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद इसे हर साल रिन्यू करना होता है। तो वहीं इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल निर्धारित की गई है। यदि किसी भी साल प्रीमियम का भुगतान नहीं होता है तो व्यक्ति बीमा का लाभ नहीं ले पाएगा, ऐसे में योजना में अंतर्गत खोला गया खाता भी बंद कर दिया जाता है।rn

rn

एसे मिलता है इस योजना का लाभrn

तो वहीं अगर पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की किसी भी कारण मौत हो जाती है, तो बीमित व्यक्ति के क़ानूनी अधिकारी या नॉमिनी को दो लाख रुपये का क्लेम दिया जाता है। दरअसल यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, टर्म इंश्योरेंस का अर्थ होता है कि जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तभी कानूनी उत्तराधिकारी को लाभ मिलता है। यदि बीमा कराने वाला व्यक्ति की बीमा योजना में अवधि पूरी हो जाने के बाद ठीक रहता है तो उस व्यक्ति को कोई लाभ नहीं मिलेगा। rn

Share This Article