आधी से भी कम कीमत में मिल रही देश की सबसे पसंदीदा फैमिली कार Innova Crysta

Admin
3 Min Read
The country's most favorite family car, Innova Crysta, is available at less than half the price.

Innova Crysta: अगर आप भी कम पैसों में अपनी पसंदीदा फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आपका बजट कम है और आप एक फैमिली कार खरीदना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे। यहां हम आपको आपकी पसंदीदा फैमिली कार के बारे में डिटेल्स से बतातने जा रहे हैं।

The country's most favorite family car, Innova Crysta, is available at less than half the price.
The country’s most favorite family car, Innova Crysta, is available at less than half the price.

आधी कीमत में घर ले आएं Innova Crysta

आपको बता दें कि Toyota Innova को फैमिली कारों में पहली पसंद माना जाता है। आपको बता दजें कि Innova Crysta में आधुनिक तकनीक पर आधारित इंजन और ज्यादा माइलेज के साथ ही एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। तो वहीं इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 19 लाख रुपये है। लेकिन ऑनलाइन पुरानी गाड़ियों की खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर इसकी बिक्री काफी कम कीमत पर हो रही है।

जानिए Toyota Innova के ऑफर के बारे में

आपको बता दें कि साल 2010 मॉडल टोयोटा इनोवा को Carwale वेबसाइट से कम बजट में खरीदा जा सकता है। यहां पर इस एमपीवी को 5 लाख रुपये में सेल के लिए पोस्ट किया गया है। तो वहीं लखनऊ में मौजूद इस कार को अबतक 90,000 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसे काफी अच्छे तरीके से मेन्टेन किया गया है।

इसके साथ ही Carwale वेबसाइट पर टोयोटा इनोवा साल 2014 मॉडल को पोस्ट किया गया है। यह एमपीवी डीजल इंजन के साथ आती है और बिक्री के लिए नोएडा में 6.75 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसे अच्छी तरह से रखा गया है और अबतक 2,49,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। तो वहीं इसे 12,148 रुपये की मंथली EMI पर भी लिया जा सकता है।

 

इसके अलावा साल 2015 मॉडल टोयोटा इनोवा को Carwale वेबसाइट पर 7.75 लाख रुपये में सेल किया जा रहा है। तो वहीं 1,93,000 किलोमीटर तक चली डीजल इंजन एमपीवी का कंडीशन काफी बेहतरीन है और सेल के लिए इसे दिल्ली में उपलब्ध कराया गया है। आप इस एमपीवी को 13,948 रुपये की मंथली EMI पर भी ले सकते हैं।

तो वहीं इसके अलावा Carwale वेबसाइट पर टोयोटा इनोवा के साल 2015 मॉडल के लिए डील उपलब्ध कराई गई है। यह एमपीवी डीजल इंजन के साथ आती है और अबतक 1,10,000 किलोमीटर तक ड्राइव की हुई है। दिल्ली में मौजूद इस एमपीवी के लिए यहां पर 8.5 लाख रुपये की मांग की गई है।

(नोट: ये जानकारी सोशल मीडिया से मिली है, Carwale वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर लें।)

 

Share This Article