खत्म हुआ Bajrangi Bhaijaan 2 का इंतजार, जानें किस दिन आ रही बड़े पर्दे पर?

Admin
2 Min Read
The wait for Bajrangi Bhaijaan 2 is over, know when it is coming on the big screen?

फिल्म Bajrangi Bhaijaan 2 को लेकर जो दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है, आपको बता दें कि इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। बॉलिबुड के भाइजान यानी सलमान खान की आनो वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

साल 2015 में रिलीज हुई थी ‘बजरंगी भाईजान’

आपको बता दें कि सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। तो वहीं इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। ‘बजरंगी भाईजान’ के पहले पार्ट में सलमान के साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा, ओम पुरी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे भी नजर आए थे। इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 320.34 करोड़ की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से ज्यादा की। तो वहीं अब फिल्म के राइटर वी. वीजयेंद्र प्रसाद ने ‘बजरंगी भाईजान 2’ की रिलीज कंफर्म कर दी है।

The wait for Bajrangi Bhaijaan 2 is over, know when it is coming on the big screen?
The wait for Bajrangi Bhaijaan 2 is over, know when it is coming on the big screen?

‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर आया अपडेट

आपको बता दें कि सलमान के जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ के इवेंट में ‘बजरंगी भाईजान 2’ से जुड़ी अपडेट सामने आई है। राइटर वी. वीजयेंद्र प्रसाद की तरफ से कंफर्म किया गया है कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ बनेगी। कंफर्म किया कि ‘बजरंगी भाईजान 2’ की स्क्रिप्ट तैयार हो गई। हालांकि, ‘बजरंगी भाईजान 2′ कब तक आएगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

Share This Article