skip to content

Nothing Phone 2a का इंतजार खत्म, भारत में हुआ लॉन्च, फटाफट खरीदें

Admin
3 Min Read
Cheapest Nothing Phone 2a launched in India, buy it immediately from here

Nothing Phone (2a) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे आप ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि Nothing Phone 2a भारत और पुरे विश्व में 5 मार्च को लॉन्च हुआ, लेकिन आज से शुरू होने वाली फ्लैश सेल इच्छुक ग्राहकों को लॉन्च के ठीक एक दिन बाद फोन खरीदने का मौका देती है।

आपको बता दें कि नथिंग फोन (Nothing Phone) के साथ इसका सब ब्रांड CMF ने भी अपने ईयरबड्स और नेकबैंक को लॉन्च किया हैं। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस फोन के बारे में, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।

Nothing Phone 2a Sale

Cheapest Nothing Phone 2a launched in India, buy it immediately from here
Cheapest Nothing Phone 2a launched in India, buy it immediately from here

आपको बता दें कि आर-पार दिखने वाले Nothing Phone 2a नथिंग कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। तो वहीं इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।

जानें इस फोन की कीमत

आपको बता दें कि इस फोन में MediaTek 7200 Ultra चिपसेट होगा और भारत में इस फोन की कीमत 8GB/128GB के लिए 23,999 रुपये से शुरू होती है। तो वहीं 8GB/256GB मॉडल 25,999 रुपये में बिकेगा, जबकि 12GB/256GB मॉडल 27,999 रुपये में बिकेगा। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट पर देख सकते हैं।

Nothing Phone 2a का डिज़ाइन

तो वहीं अगर हम बात करें Nothing Phone 2a के डिज़ाइन की तो, इसके पीछे की ओर ग्लिफ़ इंटरफेस होने की पुष्टि कंपनी द्वारा पहले ही कर दी गयी थी। तो वहीं ये फोन दो रंगों -काले और सफेद – में उपलब्ध होगा। पारदर्शी डिज़ाइन के लिए जाना जाने वाला नथिंग फोन एक फ्लैट डिस्प्ले और फ्लैट किनारों के साथ आएगा, इसके साथ ही नए फोन के डिज़ाइन में मैट फिनिश भी है।

Nothing Phone 2a की स्पेसिफिकेशन  

Cheapest Nothing Phone 2a launched in India, buy it immediately from here
Cheapest Nothing Phone 2a launched in India, buy it immediately from here

तो वहीं अगर बात करें Nothing Phone 2a की स्पेसिफिकेशन की तो, इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.7 इंच OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। तो वहीं इस नए फोन में मीडियाटेक 7200 अल्ट्रा SoC और 12GB तक रैम सपोर्ट होगा। इस फोन में में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। तो वहीं 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग।

यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा जिसमे नथिंग ओएस 2.5 यूआई चलने की संभावना है. आगामी मिड-रेंज स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

 

Share This Article