Haryana News: हरियाणा में शिक्षकों के लेकर बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि प्रदेश के उन शिक्षकों पर गाज़ गिर सकती है, जो चुनाव ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं। तो वहीं बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो अलग-अलग कारणों से चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए सिफारिशें करवा रहे हैं।
इसको लेकर कड़ा नोटिस लेते हुए शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी शिक्षक की ड्यूटी नहीं कटेगी। बहानेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि गर्भवती महिलाओं व गंभीर बीमारियों से पीड़ित शिक्षक मेडिकल सर्टिफिकेट देकर अपनी ड्यूटी कटवा सकेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में लोकसभा की दस सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा। तो वहीं चुनाव आयोग की ओर से शिक्षकों के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारी की चुनाव में ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी शुरू की जा चुकी है। विभाग के पास इस तरह की सूचना पहुंची कि कई शिक्षक चुनाव ड्यूटी को लेकर आनाकानी कर रहे हैं।
तो वहीं विभाग की ओर से वर्ष 2017 बैच के स्थानांतरित शिक्षकों को तुरंत रिलीव करने और चुनावी ड्यटी कटवाने के लिए बहाना बनाने वाले शिक्षकों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वर्ष 2017 बैच के जिन शिक्षकों को अभी तक रिलीव नहीं किया है, उन्हें तुरंत कार्यमुक्त करते हुए संबंधित जिलों में ज्वाइनिंग कराया जाए।
तो वहीं चुनावी ड्यूटी के लिए ईडीएमएस साइट पर डाटा भरते समय विकलांग कर्मचारी का सीएमओ द्वारा विकलांगता प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। निर्देश हैं कि किसी शिक्षक की चुनाव में ड्यूटी है और उसे गंभीर बीमारी है तो क्रोनिक बीमारी एवं गंभीर बीमारी के कर्मचारी का सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण-पत्र अपलोड किया जाएगा।