आज से Google की ये सर्विस होगी बंद, तुरंत कर लें अपना डेटा ट्रांसफर!

Admin
2 Min Read
This service of Google will be stopped from today, transfer your data immediately!

Google Podcast service close: वैसे तो गगूल हमें कई तरह की सर्विसेस देता है, लेकिन गूगल आज यानी 2 अप्रैल से अपनी एक सर्विस को बंद करने जा रहा है। इतनी ही नहीं Google की ओर से कहा गया है कि यूजर्स तुरंत ही अपना डेटा ट्रांसफर कर लें। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरी खबर, आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहे।

Google बंद करने जा रहा अपनी ये सर्विस!

This service of Google will be stopped from today, transfer your data immediately!
This service of Google will be stopped from today, transfer your data immediately!

आपको बता दें कि 2 अप्रैल 2024 यानी आज से Google अपनी Podcast सेवा को बंद करने जा रहा है। तो वहीं अगर आप इस सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो, आपको तुरंत अपना डेटा YouTube Music पर ट्रांसफर कर लेना चाहिए। आपको बता दें कि Google ने साल 2023 में ही Podcast सेवा बंद करने का ऐलान कर दिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अपना डेटा कैसे ट्रांसफर करें?

ऐसे करें डेटा ट्रांसफर

  • सबसे पहले Google Podcast ऐप खोलें,
  • इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर Export Subscriptions पर क्लिक करें,
  • अआब आप Export to YouTube Music चुनें,
  • इसके बाद Export पर क्लिक करें,
  • अब आपको Continue पर क्लिक करना होगा।

यूजर्स ध्यान दें

  • डेटा ट्रांसफर करने में थोड़ा समय लग सकता है,
  • सभी पॉडकास्ट YouTube Music पर ट्रांसफर नहीं होंगे,
  • तो वहीं जिन पॉडकास्ट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा, उनके आगे Content is unavailable लिखा होगा,
  • जुलाई 2024 तक आप Google Podcast में अपने सदस्यता यानी membership को देख सकते हैं।
  • तो वहीं YouTube Music में Podcast सुनने का अनुभव बेहतर होगा,
  • इसके साथ ही YouTube Music में आपको कई तरह के फीचर मिलेंगे,
  • YouTube Music में ऑफलाइन सुनने के लिए Podcast डाउनलोड करें,
  • तो वहीं अपनी पसंद के अनुसार Google service close पॉडकास्ट को व्यवस्थित करें।
Share This Article