Ticket Booking in Railway: रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर लागू किया नया नियम, फटाफट जानें ये नया अपडेट

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Ticket Booking in Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए नियमों में हर बार नए-नए बदलाव करती रहती है। इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेनों के लिए भी नए नियम लाए गए हैं, आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने 7 सितंबर को आदेश जारी किया था, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

rn

रेलवे के आदेश rn

  • पूर्ण टैरिफ दर पर बुकिंग के लिए एक घोषणा पत्र भरना होगा,rn
  • यात्रियों को ट्रेन के आस-पास या ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी की जांच करनी चाहिए,rn
  • यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि यात्रियों की डी-बोर्डिंग एवं बोर्डिंग कार्यक्रम के अनुसार हो।

rn

विभाग की ओर से खाना उपलब्ध कराया जाएगाrn

आपको बता दें कि इन नए नियमों के अनुसार, प्राइवेट कोच अब तभी बुक होंगे जब यात्री पेंट्री कार से खाना लेंगे, इसका मतलब है कि खाने की सप्लाई आईआरसीटीसी करेगा और सप्लाई पेंट्री कार से होगी। साथ ही ट्रेन से कोच अलग होने पर भी विभाग की ओर से खाना उपलब्ध कराया जायेगा। अगर ट्रेन में पेंट्री कार की सुविधा नहीं है तो रेलवे उस ट्रेन के प्राइवेट कोच की बुकिंग नहीं करेगा।rn

rn

आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई rn

तो वहीं रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग ए रंगराजन ने सभी मंडल अधिकारियों को आदेश की प्रति भेज दी है। सके साथ ही उन्होंने सभी पहलुओं की जांच करने के बाद ही बुकिंग करने के निर्देश भी जारी किए हैं। नए नियमों के अनुपालन में लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की पहली और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, ऐसे में अनुशासन और नियम का पालन जरूरी है।rn

rn

आपको बता दें कि रेलवे ने ये साफ कर दिया है, कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। साथ ही ट्रेनों में भीड़ न हो इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। तो वहीं प्रतीक्षा सूची लंबी होने पर कोच एक्सटेंशन की पेशकश की जाएगी। आप स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भी भेज सकते हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

rn

Share This Article