वैसे तो आज के समय में OTT ओटीटी प्लेटफार्म पर लोग ज्यादा रुची दिखाने लगे हैं, लेकिन अगर बात की जाए टीवी सीरीयल की लोगों की पहली पसंद Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah है। इसको पिछले कई दशक से लोगों ने खूब पंसद किया है। लेकिन क्या आप तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की रियल लाइफ के बारे में जानते है, अगर नहीं जानते तो आज हम उनके बारे में ही बताने जा रहे है। इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बनें रहे…
शैलेश लोढ़ा की पत्नी है बेहद हैं खुबसुरत
आज हम बात करेंगे तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की पत्नी के बारे में.. बता दें कि तारक मेहता का किरदार निभाने वाले ऐक्टर शैलेश लोढ़ा की पत्नी बेहद खुबसुरत हैं। शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा टीवी और मीडिया से दूर ही रहती है।
स्वाति लोढ़ा ने मैनेजमेंट में पीएचडी की है
आपको बता दें कि स्वाति लोढ़ा ने मैनेजमेंट में पीएचडी की हुई है साथ ही वो कई किताबें भी लिक चुकी है. इसके साथ ही शैलेश लोढ़ा की पत्नी स्वाति लोढ़ा समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। आपको बता दें कि इनकी एक बेटी है जिसका नाम स्वरा है।