ऑटो मार्किट में सबका खेल खत्म करने के लिए Toyota ने लॉन्च की नई 7 सीटर फैमिली कार, जिसका 28 kmpl माइलेज आपको दीवाना बना देगा। इसके साथ ही ये नई कार इनोवा को मात देगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस नई कार के बारे में…
जानिए Maruti Xl7 के फीचर्स
तो वहीं अगर हम बात करें मारुति के लग्जरी फीचर्स की तो, इस गाड़ी में बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगी। जिसमें ग्राहकों को वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
जानिए Maruti Xl7 का दमदार इंजन और माइलेज
आपको बता दें कि मारुति कंपनी की हर एक गाड़ी में पावरफुल इंजन देखने का मिलती है, इसका दमदार इंजन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देती है। Maruti Xl7 में कंपनी डेढ़ लीटर की शक्तिशाली पेट्रोल इंजन देने वाली है। इसके साथ ही माइलेज भी तगड़ा देने वाली है। 1 लीटर पेट्रोल में यह गाड़ी 28 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
जानिए Maruti Xl7 की कीमत
अगर हम बात करें मारुति कीमत की तो, Maruti Xl7 की कीमत की 11 लाख से शुरू हो सकती है।