TOP 5 BOLD WEB SERIES: आज के समय में OTT का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है, ज्यादातर OTT प्लेटफॉर्म्स पर इरॉटिक और बोल्ड कंटेट ही दर्शकों को परोसा जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है TOP 5 BOLD WEB SERIES के बारे में, जिनको आप अकेले ही देख सकते हो।
TOP 5 BOLD WEB SERIES
आपको बता दें कि आज के समय में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, ऑल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के बीच ओरिजनल कंटेंट को लेकर जंग छिड़ी हुई है। आज के समय में पहले बोल्ड फिर इरॉटिक और उसके बाद एडल्ट वेब सीरीज तक OTT पर स्ट्रीम की जाने लगीं है। तो चलिए आपको बताते हैं TOP 5 BOLD WEB SERIES के बारे में विस्तार से, ध्यान रहे ये लेखक के निजी विचार है, जिनको आपके सामने आर्टिकल के रुप में पेश किया जा रहा है।
चरमसुख (Charmsukh) वेब सीरीज ULLU APP
आपको बता दें कि साल 2018 में लॉन्च हुए उल्लू एप (ULLU APP) पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और गुजराती भाषा में प्रोग्राम दिखाए जाते हैं। तो वहीं कोरोना महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनिंग कंटेंट की डिमांड तेजी से बढ़ी थी। ऐसे वक्त में उल्लू ने एमएक्स प्लेयर से हाथ मिलाकर लोगों को बोल्ड कंटेंट परोसना शुरू कर दिया। तो वहीं इरॉटिक कम सेमी पोर्न नेचर की उसकी वेब सीरीज तेजी से पसंद की जाने लगी। इस कड़ी में उनकी वेब सीरीज ‘चरमसुख’ (Charmsukh) सीरिज काफी लोकप्रिय हुई है। दरअसल इसमें अलग-अलग कहानियों को 27 एपिसोड में दिखाया गया है।
तो वहीं वेब सीरीज ‘चरमसुख’ (Charmsukh) के हर एपिसोड की कहानी उसके टाइटल की तरह ही उत्तेजक है। उसके एपिसोड के टाइटल नाम जैसे ‘एक ख़्वाब सुहागरात’, ‘बहुरूपिया’, ‘करना ज़रुरी है’, ‘हाईवे’, ‘पजामा पार्टी’, कामवाली बाई (भाग 1 और भाग 2), ‘डिग्री वाला टीचर’, ‘सौदा’, ‘सौतेला प्यार’, ‘टेलीफोन बूथ’, ‘हमसे ना हो पायेगा’, ‘प्यास’, जाने अजाने में (भाग 1 और भाग 2), ‘यौन शिक्षा’, ‘फ्लैट 69’, ‘रोल प्ले’ और ‘चाल हाउस’ हैं। तो वहीं सिनेमा की सबसे बड़ी वेब साइट IMDb पर इस वेब सीरीज की रेटिंग 8.2 है।
गंदी बात (Gandii Baat) Alt Balaji and Zee5
तो वहीं OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 पर टीवी क्वीन एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की सबसे मशहूर इरॉटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (GANDI BAAT) के अबतक 6 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। इसके पहले सीजन को 2 मई 2018 को रिलीज किया गया था, सबसे ताजा सीजन ‘गंदी बात 6’ इसी साल 21 जनवरी को रिलीज किया था।
बता दें कि सचिन मोहिते द्वारा निर्देशित और जसवंद एंटरटेनमेंट के बैनर तले अरविंद अडिगा द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज को ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर स्ट्रीम किया गया है। तो वहीं गंदी बात सीजन 6 में महिमा गुप्ता, अलीशा खान, केवल दिसानी, निधी माहवान, शिवम मेहता और मोहित शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं।
कविता भाभी (Kavita Bhabhi) ULLU APP
तो वहीं OTT प्लेटफॉर्म उल्लू पर वेब सीरीज ‘कविता भाभी’ 19 फरवरी 2021 को रिलीज हुई थी। ये इस साल की सबसे लोकप्रिय और ट्रेंडिंग वेब सीरीज़ में से एक है। ‘कविता भाभी’ (KAVITA BHABHI)) में भी एक महिला अपनी सेक्स लाइफ की कहानी बताती है।
इसके हर एपिसोड में अपने नए ग्राहक से फोन पर कविता भाभी बात करते हुए अपने सेक्स जीवन के बारे में बताती है। कविता भाभी अपनी सास को बहुत ही प्रताड़ित करती है, अपने पति को भी वह अपने वश में रखती है। इस वेब सीरीज में कविता भाभी का बोल्ड अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आता है।
बेकाबू (Bekaaboo) Alt BALAJI
तो वहीं OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी वाली एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने टेलीविजन में पहले सास बहू और फिर पारलौकिक शक्तियों की कहानियां दिखाकर नाम कमाया, इसके बाद ओटीटी ऑल्ट बालाजी के लिए बोल्ड वेब सीरीज लाई गई। बता दें कि ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) पर रिलीज हुई एक वेब सीरीज सर्वाधिक चर्चा में रही थी, जिसका नाम ‘बेकाबू’ है।
इसमें मधुस्नेहा उपाध्याय, प्रिया बनर्जी, राजीव सिद्दार्थ, जितेंद्र हीरावत और आनंदिता सिंह जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। अक्षय चौबे के निर्देशन में बनी इस सीरीज की कहानी नवनील चक्रवर्ती, वैभव मोदी और आनंद शिवकुमारन ने लिखी है. इसमें बोल्ड और उत्तेजक सीन की भरमार है।
मस्तराम (Mastram)Mx Player
तो वहीं OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर स्ट्रीम हुई इरॉटिक वेब सीरीज ‘मस्तराम’ 10 एपिसोड्स में रिलीज हुई थी। तो वहींल इसके हर एपिसोड में एक अलग कहानी दिखाई गई है, जिसमें अलग-अलग एक्ट्रेस ने काम किया है। वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर डाली थीं। इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था इसमें अंशुमान झा, तारा अलीशा बेरी, रानी चटर्जी, विवेक झा और गरिमा जैन अहम किरदारों में है।
तो वहीं इस वेब सीरीज के लिए कनाडा की इंटिमेसी को-आर्डिनेटर अमांडा कटिंग को हायर किया गया था। इसे एमएक्स प्लेयर पर 30 अप्रैल 2020 में स्ट्रीम किया था, लेकिन नई सरकारी गाइडलाइन आने के बाद इसी साल फरवरी में हटा लिया गया।
Bold Web Series List Hindi, Popular Bold Web Series, बोल्ड वेब सीरीज, हिंदी वेब सीरीज, गंदी बात, 5 Bold Web Series, Bold Hindi Web Series, Charmsukh, Alt Balaji and Zee5, ULLU APP, Bold Web Series List Hindi, Popular Bold Web Series, बोल्ड वेब सीरीज, हिंदी वेब सीरीज, गंदी बात, 5 Bold Web Series, Bold Hindi Web Series, Charmsukh, Alt Balaji and Zee5, ULLU APP , Bold Web Series List Hindi, Popular Bold Web Series, बोल्ड वेब सीरीज, हिंदी वेब सीरीज, गंदी बात, 5 Bold Web Series, Bold Hindi Web Series, Charmsukh, Alt Balaji and Zee5, ULLU APP, Bold Web Series List Hindi, Popular Bold Web Series, बोल्ड वेब सीरीज, हिंदी वेब सीरीज, गंदी बात, 5 Bold Web Series, Bold Hindi Web Series, Charmsukh, Alt Balaji and Zee5, ULLU APP , Bold Web Series List Hindi, Popular Bold Web Series, बोल्ड वेब सीरीज, हिंदी वेब सीरीज, गंदी बात, 5 Bold Web Series, Bold Hindi Web Series, Charmsukh, Alt Balaji and Zee5, ULLU APP, Bold Web Series List Hindi, Popular Bold Web Series, बोल्ड वेब सीरीज, हिंदी वेब सीरीज, गंदी बात, 5 Bold Web Series, Bold Hindi Web Series, Charmsukh, Alt Balaji and Zee5, ULLU APP