Toyota Taisor ने एक झटके में मार्केट में मचाया तहलका, किलर लुक के साथ शक्तिशाली इंजन

Admin
3 Min Read
Toyota Taisor created a stir in the market in one go, powerful engine with killer looks.

ऑटो मार्किट में टोयोटा ने एक झटके में तहलका मचा दिया है, जी हां कंपनी की नई गाड़ी के किलर लुक के साथ ही शक्तिशाली इंजन ने लोगों को दीवाना बना लिया है। तो चलिए आपको बताते हैं नई Toyota Taisor 2024 के बारे में..

 

Toyota Urban Cruiser Taisor SUV

आपको बता दें कि इस नई कार में आपको नए ग्रिल ,टेलगेट ,बंपर डिजाइन और एलाय व्हील देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें फ्रॉग लेम्प अराउंड ,प्लास्टिक कंपोनेंट और आगे की तरफ हेडलाइट दी गई है। जो देखने में बहुत धाकड़ लुक मिलेगा। इसके साथ ही इस कार में आपको सौवे सिल्वर, ग्रूवी ऑरेंज, आइकोनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, सनी वाइट, रुसटिक ब्राउन, सिज़लिंग ब्लैक रूफ के साथ रुसटिक ब्राउन, सनी वाइट रूफ के साथ ग्रूवी ऑरेंज और सिज़लिंग ब्लैक रूफ जैसे स्टाइलिश कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Toyota Taisor created a stir in the market in one go, powerful engine with killer looks.
Toyota Taisor created a stir in the market in one go, powerful engine with killer looks.

 

जानिए Toyota Urban Cruiser Taisor SUV के फीचर्स

आपको बता दें कि नई Toyota Urban Cruiser Taisor में आपको लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील ,360-डिग्री कैमरा ,हेड-अप डिस्प्ले ,क्रूज कंट्रोल ,16-इंच डायमंड-कट और अलॉय व्हील के अलावा इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम ,फ़ास्ट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट ,एक रियलव्यू कैमरा ,क्लर्ड इंट्रूमेंट क्लस्टर ,वायरलेस स्मार्टफोन केनेक्टिविटी ,9.0 -इंच टचस्क्रीन इंफोरटेन्मेंट सिस्टम ,वायरस असिस्टेट ,ओटीए और 6-एयरबैग झमाझम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

 

 

जानिए Toyota Urban Cruiser Taisor SUV का इंजन

तो वहीं अगर हम बात करें Toyota Urban Cruiser Taisor के दमदार इंजन के बारे में तो, इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिल रहे है। जिसमे एक 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिए है ,जो 90 bhp की पॉवर और 113 nm ट्रार्क जनरेट होता है। साथ में 5-स्पीड मेनुअल से जोड़ा है और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन भी मिलेगा, जो 100 bhp की पॉवर और 147 nm ट्रार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रार्क कंवर्टर सपोर्ट देखने को मिल जायेंगा।

 

जानिए Toyota Urban Cruiser Taisor SUV की कीमत

अगर हम बात करें नई Toyota Urban Cruiser Taisor की कूमत की तो, इस नई कार में आपको एस, एसएटी, जी, जीएटी, वी, एसहाईब्रिड, वीएटी, वी एडब्ल्यू ,जी हाईब्रीड ,वी हाईब्रीड और एस सीएनजी के ऑप्शन मिलने वाले है। तो वहीं इस कार की कीमत 12,53,911 रूपये एक्स शोरूम में रखी गई है।

 

Share This Article