First Ever News, Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बड़ी चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि यहां चोर एक खड़ी बीएमडब्ल्यू (BMW) कार से लगभग 14 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। तो वहीं ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। rn
rn
50 सेकंड में 14 लाख रुपयों पर हाथ साफrn
सीसीटीवी फूटेज में देखा जा सकता है कि, चोरों ने कुछ ही सेकंड में 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। बता दें कि घटना सरजापुर में हुई है, जहां पार्किंग में खड़ी एक BMW कार में कुछ बाइकस सवार करीब 14 लाख रूपए कैश उड़ा ले गए। rn
ऐसे दिया वारदात को अंजामrn
आपको बता दें कि सीसीटीवी फूटेज में दिख रहा है पार्किंग में खड़ी एक BMW कार के पास बाइक सवार पर दो युवक आए और उन्होंने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे 14 लाख रुपये चुरा लिए। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है, कार सोमपुरा में सब रजिस्ट्रार दफ्तर के पास खड़ी थी। rn
rn
मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरूrn
तो वहीं वारदाता के बाद फूटेज सामने आया, जिसके बाद सरजापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक कार बेंगलुरु के अनेकल तालुक के रहने वाले बाबू की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने CCTV के आधार पर जांच शुरू कर दी है।rn
rn