बिग बॉस विजेता Elvish yadav की बढ़ सकती है मुश्किलें, FSL रिपोर्ट में बड़ा खलासा!

Admin
2 Min Read
Troubles may increase for Bigg Boss winner Elvish Yadav, big revelation in FSL report!

Elvish Yadav: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि मामले में फोरेंसिक साइंस लैब यानी FSL रिपोर्ट आ गई है। तो वहीं रिपोर्ट में सपेरों से बरामद विष सांप के होने की पुष्टि हुई है।

 

नोएडा पुलिस को भेजी रिपोर्ट

आपको बता दें कि जयपुर की लैब की ओर से नोएडा पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट में सपेरों से बरामद जहर करैत प्रजाति के सांपों के होने की बात कही गई है। तो वहीं बीते वर्ष 1 नवंबर को नोएडा पुलिस ने पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर पांच सपेरों को विष के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को भी नामजद किया गया था।

Troubles may increase for Bigg Boss winner Elvish Yadav, big revelation in FSL report!
Troubles may increase for Bigg Boss winner Elvish Yadav, big revelation in FSL report!

जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप

तो वहीं खबरों के माताबिक मामले में एल्विश के माध्यम से सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद मामले में पुलिस ने एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। तो वहीं सपेरों से बरामद विष को जयपुर स्थित FSL भेजा गया था, जिसके बाद करीब तीन माह बाद इसकी रिपोर्ट आई है। इसमें विष को सांपों का जहर बताया गया है।

खबरों के मुताबिक जयपुर FSL की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिल गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफरकर दिया गया था। इस मामले में 100 दिन के बाद भी पुलिस एल्विश यादव से ना दोबारा पूछताछ नहीं कर पाई ।

 

Share This Article