Ullu App 2024 Web Series List: उल्लू एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिस पर आए दिन नई-नई वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं, पिछले साल यानी 2023 में इस प्लेटफार्म पर वेब सीरीज और वेब शो की खूब झड़ी लगी थी, इस पर रोज नए-नए वेब शो आए जिन्होंने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया।
अब 2023 खत्म हो चुका है और 2024 की शुरुआत हो गयी है, साल की शुरुआत से ही उल्लू पर वेब सीरीज रिलीज होना शुरू हो गई है वहीं कई सीरीज रिलीज होने के लिए कतार में खड़ी है। आज हम आपको उल्लू की उन वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो आने वाले समय में रिलीज होगी।
यदि आप उल्लू एप पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं और Ullu App Web Series List 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आखरी तक बने रहे।
ये सीरीज होंगी उल्लू पर रिलीज!
बता दे उल्लू पर साल 2024 की पहली सीरीज ‘चॉक्ड’ रिलीज हो गई है, वहीं अब जल्द ही इस पर कई और सारी सीरीज नजर आने वाली हैं। बता दे ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर 7 जनवरी को ‘जिस्मो का समंदर’ रिलीज होगी, इसके बाद 9 जनवरी को ‘चॉक्ड पार्ट 2’ रिलीज होगा।
इनके बाद देवर जी, चीज केक और मस्ती जैसी कई वेब सीरीज है जिनकी अभी तक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की की गई है लेकिन ये आपको जल्द ही उल्लू पर देखने को मिलने वाली हैं। इन सबके अलावा भी कई सारी वेब सीरीज और शो हैं जो आने वाले समय में आपको इस प्लेटफार्म पर देखने को मिलने वाले हैं।