UP में भारी गर्मी और लू के कारण हो रही मौत, CM योगी ने हाई लेवल बैठक में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

First Ever News Admin
2 Min Read

Heatwave in UP: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गर्मी और लू के कारण हो रही मौतों और इससे बचाव को लेकर सोमवार को अफसरों के साथ बैठक की। बता दें कि इस दौरान उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध करें, लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें, साथ ही राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।rn

rn

साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कहीं भी पेयजल का अभाव न हो, बाजार, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही बीमारी की स्थिति में चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया करना को कहा है। rn

rn

पिछले नौ दिनों में 128 लोगों की मौत से भी हड़कंपrn

आपको बता दें कि यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों हीट वेव की चपेट की है, भीषण गर्मी और लू की वजह से अचानक अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। वहीं पिछले नौ दिनों में 128 लोगों की मौत से भी हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि इन मौतों की सटीक वजह की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन राज्य में हालात को देखते हुए सीएम योगी ने तत्काल अधिकारियों को आम लोगों को राहतrn

Share This Article