UP Crime: संजीव जीवा को भी मिली अतीक-अशरफ जैसी मौत , वकील बनकर आए थे हमलावर

First Ever News Admin
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कसरबाग कोर्ट का परिसर बुधवार को खून के धब्बों से रंग गया. यहां कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। rn

बता दें कि हत्यारे वकीलों के भेष में कोर्ट परिसर में मौजूद थे, जिन्होंने मौका मिलते ही संजीव जीवा पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोली से कोर्ट परिसर में सनसनी और अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, पुलिस ने हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान जौनपुर निवासी विजय यादव के रूप में हुई, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।

rn

संजीव जीवा को भी मिली अतीक-अशरफ जैसी मौत rn

तो वहीं संजीव जीवा की हत्या की घटना को अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. यह इत्तेफाक ही है कि दोनों घटनाएं पुलिस अभिरक्षा में हुईं, जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में बदमाशों ने गोली मार दी थी, इस घटना में हमलावर पत्रकार के वेश में आए थे।

आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम rn

बता दें कि वकील के भेष में जौनपुर केरकट के विजय यादव और एक अन्य बदमाश ने लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर के अंदर पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर सरेआम अचानक फायरिंग शुरु कर दी, जिसके बाद घटनास्थल अफरातफरी का माहौल हो गया। उसे तुरंत बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही इस हमले में एक युवती को भी गोली लगी है, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा वकीलों के पथराव में घायल एसीपी चौकी सुनील शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।rn

rn

Share This Article