UP News: अतीक से छुड़वाई जमीन पर बने फ्लैट, CM योगी ने गरीबों को दी चाबियां

First Ever News Admin
1 Min Read

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़वाई जमीन पर तैयार फ्लैट देखने पहुंचे। बता दें कि सीएम योगी ने यहां PDA अफसरों के साथ फ्लैट के कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण किया। इसके बाद बच्चों से मुलाकात की।rn

rn

तो वहीं इसके बाद सीएम योगी ने लीडर प्रेस मैदान के मंच से कहा, हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। साथ ही कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं, पहले जमीनों पर सरकार से संरक्षित माफिया कब्जा करते थे, लेकिन अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं हो सकता है।rn

rn

आपको बता दें कि सीएम योगी ने 768 करोड़ के 226 प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने फ्लैट की चाबियां 76 लाभार्थियों को सौंपी। साथ ही इस दौरान उन्होंने 20 लाभार्थियों से संवाद किया।rn

rn

सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले कोई भी जमीन पर कब्जा कर लेता था, अब उन्हीं जमीनों पर गरीबों के आवास बनवा रहे हैं। इसके बाद कहा कि अब व्यापारियों और गरीबों को कोई परेशान नहीं करता है। साथ ही कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में 54 लाख लोगों को घर मिले हैं। rn

Share This Article