UP News: गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे PM मोदी, राज्यपाल और CM योगी ने किया स्वागत

First Ever News Admin
2 Min Read

PM Modi in Gorakhpur: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CM सिटी गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। आपको बता दें कि इस दौरान सीएम योगी और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। दरअसल आज PM मोदी यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। और इसी दौरान वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे। rn

rn

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदीrn

तो वहीं इसको लेकर गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर में प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही बताया कि कार्यक्रम के दौरान मोदी लीला चित्र मंदिर जाएंगे और प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी कराएंगे। इसके बाद वे मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और चित्रों के साथ शिवपुराण का लोकार्पण भी करेंगे। rn

rn

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना rn

तो वहीं अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली और कुशीनगर रूट पर चलने वाली बसें चंपा देवी पार्क से संचालित की जाएंगी। साथ ही सोनौली रूट, बरगदवा और महराजगंज रूट की बसें मेडिकल कॉलेज के पास रुकेंगी, इस दौरान ऑटो और ई-रिक्शा की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

rn

पीएम मोदी शुक्रवार को ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर वे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न करीब तीन बजकर 40 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। rn

rn

Share This Article