UP News: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि मामला ताजनगरी आगरा का है, यहां आमजन की सुरक्षा के लिए तैनात की गई महिला दरोगा ने एसीपी को आपबीती सुनाई। दरअसल महिला रविवार को अपनी शिकायत लेकर एसीपी के सामने पहुंची, लेकिन कुछ बताने से पहले ही वो फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने थानेदार द्वारा की जा रही ऐसी हरकतों की बात बताई कि एसीपी भी हैरान हो गए। महिला दरोगा का कहना है कि वह कुछ दिनों से महसूस कर रही थी कि थाना प्रभारी का व्यवहार उसके साथ अच्छा नहीं है। rn
rn
महिला दरोगा ने सगाई ये गुहारrn
महिला दरोगा ने बताया कि वह व्यंग्यात्मक लहजे में बात करते हैं। महिला दरोगा ने बताया कि उसे एक घंटे के भीतर विवेचना का निस्तारण करने के लिए कहा गया। असमर्थता जताने और बुखार आने की बात कहने पर इंस्पेक्टर ने फटकार लगाई। महिला दरोगा ने ACP के सामने गुहार लगाई कि वो अब इंस्पेक्टर के व्यवहार से तंग आ गई है। उससे अब बर्दाश्त नहीं होता। इंस्पेक्टर का व्यवहार अपने स्टाफ के साथ बेहद अपमानजनक है। महिला दरोगा ने कहा कि वो लंबे समय से इस थाने में तैनात है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। अब बहुत हो गया है, मुझे जहां से हटाकर कहीं और तैनात कर दें। rn