UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस की भर्ती को लेकर नोटिस जारी, ऐसे करना होगा आवेदन?

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, UP Police Constable Vacancy 2023: यूपी पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है, आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने बीते दिनों प्रदेश में 52699 पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती को लेकर निर्देश जारी किया गया था। rn

rn

इन पदों पर होगी भर्तीrn

तो वहीं जिसमें भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया था, इसी बीच पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट को लेकर है। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UP Police Bharti Board) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के 2469 , जेल वार्डर के 2833 और कॉन्स्टेबल के 52699 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। तो वहीं टेंडर के मुताबिक पुलिस भर्ती परीक्षा में फिजिकल के लिए करीब 20 हजार से लेकर 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे। फिजिकल में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को कई डिटेल्स भी देनी होगी।rn

rn

फिजिकल परीक्षाrn

बता दें कि नोटिस के मुताबिक फिजिकल परीक्षा प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में होगी। तो वहीं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।rn

rn

आवेदन प्रक्रिया

आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Bharti 2023) के लिए आवेदन अक्टूबर से शुरू हो सकते हैं, हालांकि, पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी नोटिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अगर अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, तो दिसंबर से फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जा सकता है। rn

52 हजार 699 पदों की भर्ती यूपी पुलिस (UP Police) के इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती होगी। तो वहीं ये भर्ती 2018 के बाद भी की जा रही है, क्योंकि 2018 के बाद से प्रदेश में पुलिस की कोई भी भर्ती नहीं आयोजित की गई है। rn

Share This Article