First Ever News, Tech News: आज के समय में हर कोई UPI से लेनदेन करता है, दरअसल इस UPI ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है। UPI के आने के बाद से हालात ये हो गए हैं कि आजकल लोग कैश कैरी करना बंद कर चुके हैं। rn
ऐसे में कई बार ऐसी स्थितियां भी सामने आती हैं जब पेमेंट फेल हो जाता है या अटक जाता है, जिसके बाद लोगों के पास हार्ड कैश नहीं होता है, ऐसा कई कारणों से होता है, कभी बैंक सर्वर डाउन होता है तो कभी रिसीवर की ID गलत होती है। ऐसे में आज हम आपको यहां पेमेंट पूरा करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।rn
rn
डेली UPI लिमिट को करें चेकrn
आज के समय में ज्यादातर पेमेंट गेटवे पर UPI ट्रांजैक्शन्स के लिए डेली लिमिट होती है, और UPI ट्रांजैक्शन्स के जरिए एक बार में केवल 1 लाख रुपये तक ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, ऐसे में अगर आपने 1 लाख रुपये की लिमिट पार कर ली है या करीब 10 UPI ट्रांजैक्शन्स कर लिए हैं तो आपको लिमिट रिन्यू होने तक रुकना होगा। आप चाहें तो दूसरे पेमेंट मेथड से अपना पेमेंट पूरा कर सकते हैं।rn
rn
UPI ID से एक से ज्यादा बैंक अकाउंट करें लिंकrn
तो वहीं UPI पेमेंट के फेल की सबसे बड़ी वजह बैंक सर्वर का बिजी होना भी होता है, तो ऐसे में अपनी UPI ID में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को लिंक करना बेहतर ऑप्शन होता है। ताकी अगर एक बैंक का सर्वर बिजी हो तो आप दूसरे बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट प्रोसेस कर सकते हैं।rn
rn
रिसीवर डिटेल करें चेंकrn
इस दौरान अनिवार्य रूप से ये जरूरी है कि आप पैसे भेजने से पहले रिसीवर का बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड चेक करें, इनमें से कुछ भी गलत होने पर ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है।rn
rn
rn
डालें करेक्ट UPI पिनrn
तो वहीं आजकल लोगों के पास याद करने के लिए ढेरों पासवर्ड्स होते हैं, सोशल मीडिया अकाउंट्स के हों या ATM के पिन हो या लैपटॉप की ID के हों। ऐसे में कई बार यूजर्स पेमेंट करते वक्त गलत पिन एंटर कर बैठते हैं या इसे पूरी तरह से भूल जाते हैं। अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो Forget UPI PIN पर टैप कर यूपीआई पिन को रिसेट कर सकते हैं।rn
rn
अपने इंटरनेट कनेक्शन को करें चेक
कई बार होता है कि इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत की वजह से UPI पेमेंट्स फेल हो जाते हैं, ऐसे में आपको अपनी जगह से थोड़ा आगे-पीछे जाकर कनेक्शन को चेक करना होगा या फ्लाइट मोड में डालकर फोन कनेक्शन को रिसेट करना होगा। rn