UPSC CSE Mains 2023: संघ लोक सेवा आयोग यानी (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 1 यानी DAF जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले यूपीएससी (UPSC) की ओर से 12 जून को सीएसई प्रीलिम्स (CSE) के रिजल्ट घोषित किए गए थे। जो उम्मीदवार मेंस के लिए क्वालिफाई हुए हैं, उन्हें अब यह फॉर्म भरना होगा। तो वहीं डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 1 (DAF) भरने की आखिरी तारीख 19 जुलाई, 2023 है। rn
rn
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी परीक्षा के अनुसार, उक्त परीक्षा में योग्य घोषित किए गए, सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की वेबसाइट पर 10 जुलाई, 2023 से 19 जुलाई, 2023 शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। साथ ही आयोग ने आगे कहा है कि डीएएफ 1 फॉर्म को भरने के लिए निर्देश upsc.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे।rn
rn
बता दें कि यूपीएससी सीएसई मेन एग्जाम (UPSC CSE Mains 2023) के लिए एडमिट कार्ड और टाइम टेबल एग्जाम से तीन से चार सप्ताह पहले यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। rn