मानवता जन शक्ति फाउंडेशन द्वारा वीना अरोड़ा सम्मानित, सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहती है वीना अरोड़ा

Admin
3 Min Read
Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.

मानवता जनशक्ति फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा राज्य ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र सिंह चौहान व हरियाणा राज्य शुगर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी चंद्रप्रकाश कथूरिया ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने की।

Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.
Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.

विशिष्ट अतिथि के तौर भारत विकास परिषद की श्री राधा कृष्ण शाखा की अध्यक्ष प्रियंका काठपाल व आर्य केंद्रीय सभा करनाल के प्रधान प्रो. आनन्द सिंह आर्य रहे। इसके अलावा विशेष तौर पर मानव सेवा संघ के प्रमुख स्वामी प्रेम मूर्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.
Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.

इस अवसर पर निफा प्रमुख प्रितपाल पन्नू, अपना आशियाना के संचालक राजकुमार अरोड़ा, दिनेश गोकर्ण, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छोटी बहन वीना अरोड़ा, अंजू शर्मा, कुंवर अमित सिंह, स्वतंत्र कुकरेजा, अमूल मित्तल, नीलू सिंह , हरियाणवी गायक ईश्वर शर्मा, रजनीश चोपड़ा, अपना आशियाना से अनु मदान, दिनेश बक्शी, स्नेक मैन सतीश फफडाना, एम.डी.डी बाल भवन के संचालक पी.आर नाथ,को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानवता जनशक्ति फाउंडेशन के संस्थापक हरदीप राणा ने संस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन मानवता की भलाई के लिए इस फाउंडेशन की स्थापना की गई थी।

Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.
Veena Arora honored by Humanity Jan Shakti Foundation, Veena Arora always remains ahead in social work.

यह फाउंडेशन बुजुर्गों की सेवा, पर्यावरण के क्षेत्र में अनोखा काम कर रही है। वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी यह संस्था कार्य कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरू डिमरी, गुलाब पोसवाल, सुभाष शर्मा, रमेश शर्मा, रोहताश कश्यप, प्रदीप, अमिता सैनी, रविन्द्र ढुल, प्रो. बीर सिंह, तनुजा सचदेवा, एडवोकेट आनन्द दहिया, कान्ता सचदेवा, वंश, कृष्ण सिरोही, अजय पुनिया, मंजीत, सविता मलिक, अंजू शर्मा, रणजीत कौर, नरेन्द्र नागी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Share This Article