Viral Video: 95 साल की ROCKING दादी ने सड़क पर दौड़ाई कार, यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

Admin
3 Min Read
Viral Video: 95 year old ROCKING grandmother runs car on the road, users are making funny comments

Viral Video: अक्सर आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही वीडियो या फिर फोटो वायरल हो जाते हैं, इसी कड़ी में एक 95 साल की ROCKING दादी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दादी कार चलाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। पहले आप इस वीडियो को देखिए फिर आपको बताते हैं कि आखिर ये वीडियो कहां का है और इसको सोशल मीडिया पर किसने डाला…देखें Viral Video..

Viral Video: 95 year old ROCKING grandmother runs car on the road, users are making funny comments
Viral Video: 95 year old ROCKING grandmother runs car on the road, users are making funny comments

नागालैंड के मंत्री ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि नागालैंड के उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री, तेमजेन इमना अलॉन्ग  ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर किया है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए मंत्री जी ने लिखा- दादी जी is ROCKING at the age of 95!’। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। देखें Viral Video….

क्या है इस वीडियो में?

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक दादी की ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठी नजर आ रही है। इस दौरान महिला अपने पोते के साथ बातचीत करती दिख रही है। तो वहीं सफर के दौरान पोता अपनी दादी से पूछता है कि, आपने पहले कभी गाड़ी चलाई है। इस पर दादी मजेदार जवाब देती हैं। इसके बाद पोता फिर से पूछता है, क्या-क्या चलाया है। इस पर दादी बंदूक का नाम लेती है और इस तरह की मजेदार बातचीत के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है।

यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट

  • आपको बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं,
  • एक यूजर ने लिखा- मैं अपनी दादी और नानी को याद कर रही हूं,
  • तो वहीं अन्य ने लिखा- दादी की ड्राइविंग और उनकी चटपटी बातें,
  • वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दादी का एनर्जी लेवल अलग ही नजर आ रहा है।
Share This Article