Viral video: सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोडे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दे प्रेमी जोड़े के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो समस्तीपुर का है, जहां एक लड़का अपनी प्रेमिका को उसके घरवालों के सामने ही कंधे पर उठा कर भाग गया। हालांकि आगे से एक पुलिसकर्मी को आते देख वह प्रेमिका को कंधे से नीचे उतारकर मौके से भाग निकला। आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को और अपनी प्रतिक्रिया दीजिए।
Viral video……
समस्तीपुर के नगर थाना कैंपस में प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा रविवार की शाम को देखने को मिला, जहां प्रेमी (सेना का जवान) ने अपनी प्रेमिका को उसके घरवालों के सामने ही कंधे पर उठाकर भागने लगा. हालांकि आगे से पुलिसकर्मी को आते देख वह प्रेमिका को नीचे उतारकर मौके से भाग निकला. pic.twitter.com/RFbiZingD9
— Track India (@TrackIndia21438) February 20, 2024