चरखी दादरी: निर्वाचन आयोग के निर्देशों को हलके में लेना दो महिला बीएलओ (ब्लॉक लेवल अधिकारी) को भारी पड़ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग को पत्र लिखकर बीएलओ सुनीता व रेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। इनके खिलाफ प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत केस दर्ज होगा। आयोग के निर्देशानुसार
घर- घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य करना था
मतदाता सूची पुनः निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ को घर- घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य करना था। कपूरी के मतदान केंद्र नंबर 51 और दातौली के मतदान केंद्र नंबर 214 के बीएलओ ये कार्य नहीं कर रहे थे। इसे लेकर उनसे 6 दिसंबर को स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, लेकिन उन्होंने न तो कोई जवाब दिया और न ही कार्य शुरू किया। इसे लेकर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, लेकिन उन्होंने न तो कोई जवाब दिया और न ही मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया। इसके चलते उनके खिलाफ अब कार्रवाई की गई।